..
सहारा समय के रिपोर्टर नवीन लाल सम्मानित : न्यूजपेपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आज नई दिल्ली के कांस्टिट्यूशन क्लब में एनएआई एचीवमेंट अवार्ड समारोह हुआ। इस समारोह में केंद्रीय मंत्री हरीश रावत मुख्य अतिथि थे, जबकि दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष डा. योगानंद शास्त्री ने अध्यक्षता की। हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेशाध्यक्ष एवं नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय सचिव संजय राठी समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुए।
अपने संबोधन में श्री राठी ने पत्रकारों की समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि आज पत्रकारों को विपरीत परिस्थितियों से होकर गुजरना पड़ रहा है और सबसे ज्यादा मुश्किल लघु समाचार पत्रों के सामने आ रही है। सरकार को इस ओर ध्यान देना होगा। राठी ने हरियाणा में पत्रकारों के कल्याण के लिए किए गए कार्यों की चर्चा की। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को हरियाणा आवास बोर्ड के मकानों में डेढ़ प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया है। इसके अलावा एचयूजे की मांग पर प्रदेश सरकार ने पचास लाख रुपए से पत्रकार कल्याण कोष स्थापित किया। इस राशि से एचयूजे की संस्तुति पर राज्य सरकार ने 37 लाख 50 हजार रूपए अनुग्रह राशि जरूरतमंद पत्रकारों को दी है।
श्री राठी ने बताया कि शीघ्र ही प्रदेश में नई मीडिया पालिसी लागू होने जा रही है। जिसमें मीडिया कर्मियों के कल्याण की व्यापक योजना है। जिसमें मुख्यत: पत्रकारों व इनके परिवारों को नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा। प्रदेश सरकार ने इसके लिए सैद्धांतिक रूप से सहमति व्यक्त कर दी है। यूनियन की ओर से अगले दो वर्ष के लिए मीडियाकर्मियों के प्रशिक्षण, बौद्धिक विकास, शैक्षणिक भ्रमण एवं स्वास्थ्य के लिए वित्तीय सहायता हेतु मानव संसाधन विकास मंत्रालय को प्रोजेक्ट भेजा जा रहा है ताकि एचयूजे और अधिक सक्रियता के साथ पत्रकारों के कल्याण के लिए प्रभावी भूमिका निभा सके। इन कल्याण योजनाओं के लिए तीन करोड़ 39 लाख रूपए के अनुदान की मांग की गई है।
बाद में संजय राठी ने केंद्रीय मंत्री हरीश राव से मुलाकात की। श्री रावत ने संजय राठी को उत्तराखंड आने का न्यौता दिया। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष डा. योगानंद शास्त्री ने संजय राठी को शाल भेंट कर सम्मानित किया। इस समारोह में देश भर के विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े संपादक, प्रकाशक और पत्रकारों ने हिस्सा लिया। इस समारोह में पत्रकारों की समस्याओं के बारे में चर्चा की गई और अनेक पत्रकारों को सम्मानित किया गया। समारोह में जाने-माने फिल्म विशेषज्ञ एवं मीडियाकर्मी संदीप मारवाह भी उपस्थित थे, जिन्होंने संजय राठी को फिल्म सिटी नोएडा का निमंत्रण दिया ताकि पत्रकारों को नई तकनीकों से अवगत कराया जा सके।
इस दौरान न्यूज चैनल समय के पत्रकार नवीन लाल सूरी को पत्रकारिता के क्षेत्र मे विशेष योगदान के लिये सर्वश्रेष्ठ संवाददाता के सम्मान से नवाजा गया। न्यूज एसोसिएशन आफॅ इडिया की ओर से दिये गए अवार्ड केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री भारत सरकार हरीश रावत तथा दिल्ली विधान सभा के स्पीकर योगानंदइ शास्त्री ने दिया। कुछ महिने पहले दिल्ली के स्कूलों में एडमिशन स्कैम का पर्दाफाश करने के लिये ये अवार्ड दिया गया है। इस अवसर पर सहारा समय के न्यूज डायरेक्टर स्वतंत्र मिश्रा, संजय पाठक, मनोज मनु, योगेश दुबे, मधुकर, राजेश कौशिक तथा रवि शर्मा ने बधाई दी
Sabhar:- Bhdas4media.com