अभय प्रभात खबर पहुंचे : खबर है कि अमर उजाला के शिशु अखबार कांपैक्ट से न्यूज एडिटर आलोक समेत इस्तीफा देने वाले पांच पत्रकारों में से चार ने अपनी नई पारी शुरू कर दी है. आलोक ने अभी कहीं ज्वाइन नहीं किया है. अन्य चारों ने बरेली में ही जागरण ग्रुप के साथ अपनी नई पारी शुरू की है. अविनाश चौबे, आशीष सक्सेना और अशोक आर्या ने दैनिक जागरण ज्वाइन किया है, जबकि निधि गुप्ता को आई नेक्स्ट में काम मिला है. सभी सब एडिटर बनाया गया है.
हिंदुस्तान, मुजफ्फरपुर से खबर है कि अभय वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. वे एकाउंट विभाग में कार्यरत थे. अभय ने अपनी नई पारी मुजफ्फरपुर में ही प्रभात खबर के साथ शुरू की है. वे कई अन्य संस्थानों को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं
Sabhar:- Bhadas4media.com