इंडिया टुडे के अंग्रेजी दैनिक मेल टुडे को दोहरा झटका लगा है. अखबार के संपादक भारत भूषण तथा सीओओ राहुल थापा ने संस्थान से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि अखबार के अंदर चल रही उठापटक एवं राजनीति से आजिज आकर इन दोनों लोगों ने इस्तीफा दिया है. भारत भूषण फिलहाल नोटिस पीरियड पर चल रहे हैं. मेल टुडे के लांचिंग एडिटर रहे भारत भूषण पिछले साढ़े चार साल से अखबार से जुड़े हुए थे. इस महीने के आखिर तक वे अखबार से अलग हो जाएंगे. भारत भूषण इसके पहले द टेलीग्राफ को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
दूसरी तरफ सीओओ के पद पर इसी साल मई में ज्वाइन करने वाले राहुल थापा इस अखबार के साथ एक साल भी नहीं रह पाए. राहुल ने मेल टुडे के सीओओ सुरेश बालकृष्णन के इस्तीफे के बाद इस संस्थान में ज्वाइन किया था. फिलहाल उन्होंने अपनी नई पारी शुरू नहीं की है. बताया जा रहा है कि कुछ महीने के ब्रेक के बाद वे किसी नए प्रोजेक्ट से जुड़ेंगे
Sabhar:- Bhadas4media.com