Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

अर्जुन शर्मा पंजाब केसरी एवं हरेंद्र श्रीटाइम्‍स से जुड़े


जालंधर से खबर है कि वरिष्‍ठ पत्रकार अर्जुन शर्मा अब पंजाब केसरी से जुड़ गए हैं. अर्जुन को पंजाब केसरी के वेब डिविजन का ब्‍यूरोचीफ बनाया गया है. अर्जुन इसके पहले भी कई संस्‍थानों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उल्‍लेखनीय है कि पंजाब केसरी इस समय पांच वेबसाइट और दो वेब न्‍यूज चैनल संचालित कर रहा है तथा इस प्रोजेक्‍ट को पंजाब केसरी के संयुक्‍त संपादक अविनाश चोपड़ा के पुत्र अभिजय चोपड़ा संभाल रहे हैं.
लखनऊ से खबर है कि जल्‍द लांच होने जा रहे अखबार श्रीटाइम्‍स कुंवर हरेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी नई पारी शुरू की है. उन्‍हें यहां सीनियर सब एडिटर बनाया गया है. हरेंद्र ने करियर की शुरुआत 2007 में हिंदुस्‍तान से की थी. इसके बाद वे छत्‍तीगढ़ के विलासपुर से प्रकाशित अखबार युगभेद से जुड़ गए. वे सन्‍मार्ग, भुवनेश्‍वर, दैनिक जागरण, कानपुर और आज समाज, अंबाला को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं
Sabhar - Bhadas4media.com .