
भाई यह भारी भरकम शव्द मेरे नहीं फेसबुक मित्र के है जो एक कंपनी में डेल्ही में काम करता है यह बिहार के रहने वाला है और आज कल डेल्ही में डेरा जमाये बैठे है | इसको पहले ही फेसबुक से ब्लाक किया जा चुका है | भड़ास ४ मीडिया के घोर शिष्य है |
भाई मेरी किसी से लडाई नहीं है मै आपकी गालिओ की क़द्र करता हु जो आपने सह दिल से दी ? मै जो भी काम करता हु अपने मन से करता हु | मीडिया दलाल डाट.कॉम को किसी की बुराई और दुश्मनी निकालने के लिए नहीं शुरू किया गया है | मीडिया दलाल का मकसद केवल मीडिया की खबरों को उजागर करना है |
यह जनाव यहाँ तक बोल बैठे साले तुम जहा देखो उल्टा होके लेट जाते हो, तुम्हारे घर में माँ - बहन है की नहीं , समझ में नहीं आता है , जहा देखो मीडिया मीडिया ? मै इनकी पूरी गालिओ की लिस्ट आपको दे देता मगर बंदा मेरी लिस्ट से ब्लाक हो चुका है नहीं तो पूरी खबर आपको नाम और तस्वीर के साथ पढ़ने को मिलती तो मजा कुछ और आता | अगर आपके दिल जो भी है उसे मीडिया दलाल को भेज दे आपकी गाली
हमारे लिए सौगात है |
संपादक
सुशील गंगवार
मीडिया दलाल.कॉम
फ़ोन -०९१६७६१८८६६