शिलांग । जल संसाधन राज्य मंत्री विंसेट एच पाला ने आज 50 वरिष्ठ पत्रकारों को मेघालय में लैपटॉप बांटा ताकि पूर्वोत्तर राज्य में लोगों को दी जाने वाली सेवाओं में वे सुधार कर सकें। सरकारी इंजीनियर से नेता बने पाला ने कहा, ‘‘सांसद निधि योजना के तहत लैपटॉप स्वीकृत नहीं किए गए हैं। बल्कि यह उनकी ओर से व्यक्तिगत तोहफा है।’’
पाला ने यहां एक संक्षिप्त कार्यक्रम में कहा, ‘‘शिलांग विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित होने के तुरंत बाद मैंने उनसे काफी समय पहले वादा किया था। मैं आज खुश हूं कि मेरा वादा पूरा हुआ।
Sabhar:- Bhadas4media.com