देश के जाने माने पत्रकार एसपी सिंह के बड़े भाई एवं न्यूज एक्सप्रेस से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार चंदन प्रताप सिंह के पिता नरेंद्र प्रताप सिंह की हालत चिंताजनक है. उन्हें कोलकाता के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. 70 वर्षीय श्री सिंह की तबीयत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई. परिजनों ने तत्काल उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया, जहां उनका सुगर काफी बढ़ा हुआ था तथा दोनों वाल्ब जाम हो गए थे.
श्री सिंह को आईसीयू में कई डॉक्टरों की सुपरविजन में रखा गया है. उनकी बीमारी की खबर सुनकर उनको तथा उनके परिवार से जुड़े लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं. तमाम लोग फोन करके हाल चाल जानने की कोशिश कर रहे हैं. इस संदर्भ में चंदन प्रताप सिंह ने बताया कि अभी वो डाक्टरों की निगरानी में हैं. इलाज चल रहा है. स्थिति स्थिर बनी हुई है, पर अभी ज्यादा कुछ कहा नहीं जा सकता है
Sabhar:- Bhadas4media.com