Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

फर्जी पत्रकार को जेल भेजा


राजगढ़ के  समरोज खान ने एक ग्राम पंचायत के दलित सरपंच को डरा  धमका कर रुपए बसूलने और जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने के आरोप में एक फर्जी पत्रकार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। अनुसूचित जाति कल्याण थाना के डीएसपी अरविंद सिंह चौहान के काहा ग्राम पंचायत झंझाड़पुर के दलित सरपंच करण सिंह की शिकायत पर 25 हजार रुपए मांगने और जाति सूचक शब्दों से शव्दों का प्रयोग करने  के मामले में फर्जी पत्रकार  अनूप सक्सेना पर मामला दर्ज किया गया था |अनूप सक्सेना को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी खान के न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है