पाटलिपुत्र ग्रुप अपने न्यूज चैनल आर्यन टीवी को सफलतापूर्वक स्थापित करने के बाद अब प्रिंट इंडस्ट्री में भी अपनी दखल बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। इसी कोशिश में वो अपना एक अखबार आर्यन संवाद लॉन्च करने जा रहा है। अखबार की शुरुआत 26 जनवरी से की जाएगी। अखबार पटना से ही प्रकाशित होगा। हमसे बात करते हुए पाटलिपुत्र ग्रुप के सीएमडी अनिल कुमार ने बताया कि यह सांध्य दैनिक होगा और इसका संपादक पटना के वरिष्ठ पत्रकार अंजनी कुमार विशाल को बनाया गया है। जो कि इससे पहले संध्या प्रहरी अखबार के संपादक रह चुके हैं।
इस 16 पेज के इस कलर अखबार में केवल लोकल खबरों को तवज्जो दी जायेगी। अखबार पटना से प्रकाशित होने के बाद मुजफ्फरपुर, आरा, गया, समस्तीपुर और छपरा में बांटा जायेगा। अखबार के लिए टीम तैयार की जा रही है।
यह ग्रुप मीडिया के अलावा रियल एस्टेट, टेलिकम्यूनिकेशन और फार्मा उधोग में अपनी दखल रखता है।
Sabhar -समाचार4मीडिया.कॉम ब्यूरो