टाइम्स समूह का अखबार नवभारत टाइम्स एनसीआर में अपनी स्थिति को और मजबूत बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है. एनबीटी ने सोमवार को एनसीआर के लिए अपना विशेष अति स्थानीय संस्करण शुरू किया है. अखबार के दाम में कोई वृद्धि नहीं की गई है. अखबार मैनेजमेंट की कोशिश है कि पाठकों को उतने ही मूल्य में उनकी हर छोटी-बड़ी खबर पढ़ने को मिले.
अखबार के अधिकारियों का कहना है कि इस पहल से पाठकों के साथ विज्ञापनदाताओं को भी फायदा होगा. एनसीआर संस्करण उत्तर प्रदेश और हरियाणा के राज्य स्तरीय खबरों को भी पूरी प्राथमिकता देगा. एनबीटी का यह विशेष एनसीआर संस्करण सभी पांच उपनगरों गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव, ग्रेटर नोएडा और नोएडा एक साथ उपलब्ध होगा. यह विशेष संस्करण मुख्य संस्करण के साथ ही पाठकों को उपलब्ध कराया जाएगा. संभावना जताई जा रही है कि जिस तरह से एनसीआर में विकास हो रहा है उसमें एनबीटी का यह प्रयास सफल होगा
Sabhar:- Bhadas4media.com