Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

मैरलीन मुनरों की अद्भुत तस्‍वीर खींचने वाली फोटो पत्रकार का निधन


अमरीका की जानी मानी फोटो-पत्रकार इव अर्नाल्ड का लंदन में निधन हो गया है. इव 99 वर्ष की थीं. हॉलीवुड अदाकारा मैरलीन मुनरो की अद्भुत तस्वीरें खींचने के बाद इव दुनिया भर में प्रसिद्ध हो गई थीं. इव ने प्रवासी मज़दूरों और क्यूबा के मछुआरों समेत एलिजा़बेथ टेलर की कई जीवंत तस्वीरें उतारी थीं. इतना ही नहीं राजनीतिक हस्तियों में जैकलीन केनेडी और मैल्कम एक्स की तस्वीरों के लिए भी इव को याद किया जाता है.
कहा जाता है कि इव जिन लोगों की तस्वीरें उतारती थीं उनके साथ उनके बेहतरीन संबंध बन जाते थे. फिलाडेल्फिया में पैदा हुई इव ने कुछ समय चीन में भी काम किया था और पिछले चालीस वर्षों से वो अमरीका में रह रही थीं. साभार : बीबीसी