Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

तमिल पाक्षिक पत्रिका ‘नक्कीरन’ के कार्यालय पर हमला


चेन्नई : अन्नाद्रमुक नेतृत्व के बारे में एक लेख को लेकर तमिल पाक्षिक ‘नक्कीरन’ पर आज शरारती तत्वों ने हमला किया। अपनी वेबसाइट पर ‘नक्कीरन’ ने कहा कि अन्नाद्रमुक कार्यकर्ताओं ने रायपेटा में स्थित कार्यालय पर हमला कर दिया। हालांकि हमले के पीछे कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है। कहा गया है कि अन्नाद्रमुक समर्थकों ने पूरे राज्य में पत्रिका की प्रतियां जलाई।
संपादक गोपाल ने कहा, ‘‘वे झुंड में आए और हमारे परिसर पर हमला कर कार व दो-पहिया वाहन और अन्य संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।’’ जब कन्नड़ अभिनेता राजकुमार को अगवा कर लिया गया था तो गोपाल ने जंगल माफिया वीरप्पन और तमिलनाडु व कर्नाटक के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी। उधर, विपक्षी द्रमुक ने इसकी निंदा की है। द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि ने हमले की निंदा की है।
समाचार एजेंसी