Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

क्यों करती है खून में स्नान


इन्सान अब इन्सान नहीं रहा है वह जिन्दगी में ऊपर आने के लिए सब कुछ निछावर करने के लिए तैयार है | लेडी गागा को खून में  नहाकर तसल्ली मिलती है | हम मानसिक रोग कह सकते है | तन वदन को निखारने का ये क्या तरीका है | खैर .. कही गागा खून से नहाने के चक्कर में खून तो नहीं पीने लगी है इस पर गौर करना होगा | गागा की खबर को भास्कर से साभार लेकर लगा रहा हु | 


आखिर खून से क्‍यों नहाती है लेडी गागा



मीट ड्रेस पहनकर दुनिया में तहलका मचाने वाली लेडी गागा एक बार फिर अपने शौक के कारण खबरों में हैं।  
सूत्रों का कहना है कि लेडी गागा खून से नहाती है। उनका यही शौक उन्‍हें हॉलीवुड की अन्‍य सेलीब्रिटी से अलग करता है। 

Sun.co.uk में छपि रिपोर्ट के अनुसार सिंगर एक होटल में रूकी थी। वहां के हाउस किपिंग स्‍टाफ ने उनके बाथरूम में खून से भरा बाथ टब देखा।  

विशेषज्ञों का कहना है कि लेडी गागा में शैतानिक प्रवृतियां है इस कारण ही उन्‍हें खून पसंद है।  
वह स्‍टेज शो करने से पहले यह बाथ जरूर लेती हैं। क्‍योंकि उन्‍हें लगता है कि इससे उनके चेहरे का ग्‍लो और निखर जाता है।