Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

विकास मिश्र महुआ से आजतक पहुंचे

महुआ न्यूज़ छोड़कर विकास मिश्र ने आजतक ज्वाइन कर लिया है. यह आजतक में उनकी दूसरी पारी है. अभी 15 दिन पहले ही वे महुआ न्यूज़ - यूपी के चैनल हेड बनाये गए थे. उसके पहले वे महुआ न्यूज़ के प्रोग्रामिंग हेड के तौर पर काम कर रहे थे. पत्रकारिता में इनका लगभग पंद्रह साल का अनुभव है. इन्होने न्यूज़24, आजतक, चैनल-7(अब आईबीएन-7), दैनिक जागरण, अमर उजाला जैसे कई बड़े संस्थानों के साथ काम किया है
Sabhar:-Mediakhabar.com