दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर तथा हिंदुस्तान में कई लोग इधर-उधर हुए हैं. दैनिक जागरण, बघौली से खबर है कि सुधीर अवस्थी ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर रिपोर्टर थे. सुधीर अपनी नई पारी बघौली में ही हिंदुस्तान के रिपोर्टर के रूप में शुरू की है. सुधीर जनसंदेश टाइम्स को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
दैनिक जागरण, जालंधर से खबर है कि सरिता दास ने इस्तीफा दे दिया है. वे अपनी नई पारी दैनिक भास्कर, लुधियाना से करने जा रही हैं. वहीं दैनिक भास्कर लुधियाना से खबर है कि मीनाक्षी, शिवम एवं जुगल किशोर ने इस्तीफा दे दिया है. ये लोग अपनी नई पारी कहां से शुरू करेंगे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है
Sabhar:- Bhadas4media.com