Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

वरिष्‍ठ पत्रकार भूपेंद्र तिवारी बने जनसंदेश टाइम्‍स, कानपुर के आरई

दैनिक जागरण, कानपुर से खबर है वरिष्‍ठ पत्रकार भूपेंद्र तिवारी ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे पिछले 25 सालों से जागरण से जुड़े हुए थे. वे जागरण के साथ कानपुर, लखनऊ, नोएडा में कार्यरत रहे. वे दैनिक जागरण लखनऊ के संपादकीय प्रभारी भी रह चुके हैं. खबर है कि भूपेंद्र तिवारी अब अपनी नई पारी कानपुर में जनसंदेश टाइम्‍स से शुरू करने जा रहे हैं. उन्‍हें अखबार का स्‍थानीय संपादक बनाया गया है.
भूपेंद्र का जाना जागरण के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि जनसंदेश टाइम्‍स प्रबंधन अखबार को कानपुर में मजबूत करने के लिए भूपेंद्र को अपने साथ जोड़ा है. उल्‍लेखनीय है कि जागरण में मची उथल-पुथल के बीच पुराने लोग अखबार से दूर होते जा रहे हैं
Sabhar- Bhadas4media.com.