Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

मीडिया ने किया जम्मू-कश्मीर विधानसभा का बहिष्कार

जम्मू। जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष मोहम्मद अकबर लोन के एक बयान का विरोध जताते हुए पत्रकारों ने आज सदन का कार्रवाई का बहिष्कार किया और विधानसभा परिसर के बाहर धरना दिया। लोने कथित तौर पर कहा था कि ‘मीडिया उनके नियंत्रण में है।’ स्वास्थ्य मंत्री श्याम लाल शर्मा ने विधानसभा में एक स्थानीय अखबार में अपने और अपने विभाग के खिलाफ प्रकाशित खबर का मुद्दा उठाते हुए अखबार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इसी पर लोन ने यह प्रतिक्रिया दी। अखबार से सफाई मांगने के लिए अध्यक्ष से अपील करते हुए शर्मा ने आरोप लगाया कि मीडिया का एक वर्ग राज्य के मंत्रियों के खिलाफ अभियान चला रहा है। इस पर अध्यक्ष ने कहा था कि वह इस मुद्दे पर अपना फैसला सुनाएंगे और मीडिया को निर्देश देंगे। उनकी बात पर जब पीडीपी विधायक निजामुद्दीन भट ने कहा कि मुद्दे को विधानसभा में नहीं सुलझाया जा सकता और उसे प्रेस परिषद् के पास भेजना चाहिए। लोन ने जवाब में कहा, ‘मीडिया उनके नियंत्रण में है और उन्हें अपने सूत्रों का खुलासा करना होगा।’ अध्यक्ष ने कहा कि मीड़िया इस सदन के नियंत्रण में है। लोन के इस बयान का विरोध करते हुए पत्रकार प्रेस गैलरी से बाहर चले गए और कार्यवाही का बहिष्कार किया। नाराज पत्रकारों ने मांग की है कि अध्यक्ष के इस बयान को सदन की कार्यवाही से हटा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष प्रेस की स्वतंत्रता को सीमित नहीं कर सकते। सदन की बैठक मीडिया की अनुपस्थिति में चलती रही। मीडिया ने कल भी सदन की कार्रवाई कवर नहीं करने का निर्णय किया है


Sabhar- Mediakhabar.com