जल्द ही रिलीज़ करेंगे दूसरी म्यूजिक एलबम
नाहन: फिल्म जगत में हिमाचल का नाम रौशन करने वाले सुरों के बेताज बादशाह मोहित ने फिल्म फेयर अवार्ड को अपने माता पिता को समर्पित किया है। गोरतलब है कि हाल ही में मोहित चौहान को फिल्म रॉकस्टार के गाने ‘ जो भी मैं कहना चाहूं ’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक फिल्म फेयर अवार्ड मिला है।
फिल्म फेयर अवार्डस में धूम मचा चुके पार्श्व गायक अवार्ड विजेता मोहित चौहान का कहना है कि वे हिमाचल से बेहद लगाव रखते है। इसके साथ ही वे अपनी हरेक एलबम में हिमाचली लोक गीत को शामिल करने का भी प्रयास करते है। मोहित चौहान ने कहा कि उनकी दूसरी एकल वीडियो एलबम जल्द ही पूरी हो जाएगी और इसकी शूटिंग भी हिमाचल में ही की जाएगी। उन्होंने कहा कि वे रॉकस्टार फिल्म के नौ गाने गाकर अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ मुकाम हासिल कर चुके है।
इसके साथ ही मोहित ने कहा कि हिमाचल से संबंध रखने वाली प्रीति जिंटा की फ्रेंच व हिन्दी फिल्म में उन्हे गाने का मौका मिल रहा है। मोहित ने कहा कि मौजूदा समय में वे प्रीतम और अन्नू मलिक के साथ काम कर रहे है।
नाहन: फिल्म जगत में हिमाचल का नाम रौशन करने वाले सुरों के बेताज बादशाह मोहित ने फिल्म फेयर अवार्ड को अपने माता पिता को समर्पित किया है। गोरतलब है कि हाल ही में मोहित चौहान को फिल्म रॉकस्टार के गाने ‘ जो भी मैं कहना चाहूं ’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक फिल्म फेयर अवार्ड मिला है।
फिल्म फेयर अवार्डस में धूम मचा चुके पार्श्व गायक अवार्ड विजेता मोहित चौहान का कहना है कि वे हिमाचल से बेहद लगाव रखते है। इसके साथ ही वे अपनी हरेक एलबम में हिमाचली लोक गीत को शामिल करने का भी प्रयास करते है। मोहित चौहान ने कहा कि उनकी दूसरी एकल वीडियो एलबम जल्द ही पूरी हो जाएगी और इसकी शूटिंग भी हिमाचल में ही की जाएगी। उन्होंने कहा कि वे रॉकस्टार फिल्म के नौ गाने गाकर अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ मुकाम हासिल कर चुके है।
इसके साथ ही मोहित ने कहा कि हिमाचल से संबंध रखने वाली प्रीति जिंटा की फ्रेंच व हिन्दी फिल्म में उन्हे गाने का मौका मिल रहा है। मोहित ने कहा कि मौजूदा समय में वे प्रीतम और अन्नू मलिक के साथ काम कर रहे है।
Sabhar- Himachalaajkal.com