Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

सरकारी कमरा नहीं मिलने पर अमिताभ २८ फरवरी से अवकाश पर




25-02-2012-आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने अपने उच्च अधिकारियों को यह स्पष्ट कर दिया है कि या तो उन्हें सरकारी कमरा प्रदान किया जाए अन्यथा वे 28 फरवरी 2012 से अवकाश पर रहेंगे. उन्होंने यह सूचना उत्तर प्रदेश के डीजी अतुल और रूल्स एंड मैनुअल के डीजी ओ पी दीक्षित को 24 फरवरी के अपने पत्र में दी है. ठाकुर ने अपने पत्र में कहा है कि उन्होंने 02 फरवरी को ही इन लोगों को यह अवगत करा दिया था कि ओ पी दीक्षित ने खुद नहीं बैठने के बावजूद एक सरकारी कमरा अपने नाम पर बंद करा दिया है. दूसरे कमरे में बैठने वाले एसपी राहुल अस्थाना के अधीनस्थ कर्मचारियों से अभद्र भाषा के प्रयोग के कारण वे उस सरकारी कमरे में नहीं बैठ सकते. ऐसे में कोई अन्य कमरा नहीं होने के कारण वे कार्यालय के बाहर लान में बैठ कर अपना सरकारी काम करेंगे. कोई कार्यवाही नहीं होने पर उन्होंने 13 फरवरी को दुबारा इन लोगों को सूचित किया. 02 फरवरी से करीब बीस दिनों तक वे बाहर लान में बैठ कर अपना सरकारी काम करते रहे लेकिन इस बारे में कोई कार्यवाही नहीं हुई. अतः अब ठाकुर ने अपने पत्र में लिखा है कि या तो उन्हें सरकारी कामकाज के लिए नियमानुसार एक स्वतंत्र कमरा दिया जाए अथवा 28 फरवरी (मंगलवार) से शासकीय कमरे की व्यवस्था होने तक अवकाश दिया जाये. 
(Dr Nutan Thakur)

साभार- आपकीखबर  डाट .कॉम