वरिष्ठ पत्रकार सतीश जैकब का p7 न्यूज़ से नाता टूट गया है. पिछले साल फरवरी के महीने में उन्होंने बतौर न्यूज़ डायरेक्टर चैनल को ज्वाइन किया था. दरअसल उनका एक साल का कॉन्ट्रेक्ट ख़त्म हो गया जिसके बाद उसे मैनेजमेंट ने रिनीयुअल नहीं किया. इसी वजह से सतीश जैकब को इस्तीफा देना पड़ा.
सतीश जैकब ने लंबे समय तक बीबीसी न्यूज़ के लिए काम किया है. 63 साल की उम्र में साल 2002 में उन्होंने बीबीसी को अलविदा कहा. उस समय वे दिल्ली ब्यूरो के डेपुटी ब्यूरो चीफ थे. उन्होंने बीबीसी के भारत संवाददाता के रूप में तक़रीबन 20 साल काम किया.
बीबीसी के साथ काम करते हुए उन्होंने कई बड़ी खबरें ब्रेक की. इंदिरा गांधी की ह्त्या वाली खबर को सबसे पहले सतीश जैकब ने ही ब्रेक की थी. इसके अलावा संजय गाँधी की हत्या, ऑपरेशन ब्लू स्टार, पंजाब में हिंसा, 1977 के चुनाव में इंदिरा गांधी की हार जैसी बहुत सारी बड़ी खबरों को किया और उसपर अपना सटीक विश्लेषण प्रस्तुत किया
Sabhar- mediakhabar.com
सतीश जैकब ने लंबे समय तक बीबीसी न्यूज़ के लिए काम किया है. 63 साल की उम्र में साल 2002 में उन्होंने बीबीसी को अलविदा कहा. उस समय वे दिल्ली ब्यूरो के डेपुटी ब्यूरो चीफ थे. उन्होंने बीबीसी के भारत संवाददाता के रूप में तक़रीबन 20 साल काम किया.
बीबीसी के साथ काम करते हुए उन्होंने कई बड़ी खबरें ब्रेक की. इंदिरा गांधी की ह्त्या वाली खबर को सबसे पहले सतीश जैकब ने ही ब्रेक की थी. इसके अलावा संजय गाँधी की हत्या, ऑपरेशन ब्लू स्टार, पंजाब में हिंसा, 1977 के चुनाव में इंदिरा गांधी की हार जैसी बहुत सारी बड़ी खबरों को किया और उसपर अपना सटीक विश्लेषण प्रस्तुत किया
Sabhar- mediakhabar.com