Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

विनोद मेहता की 'दूसरी शादी'


शीर्षक देख कर तो यही लगता है कि विनोद मेहता ने दूसरी शादी कर ली. शादी अगर शौक और पेशा है तो ये किसी हद तक सच भी है.


पत्रकार विनोद मेहता याद हैं आपको? एक छोटे शहर से दिल्ली और एक छोटे अखबार समरघोष से टोटल टीवी चैनल तक का सफ़र तय करने वाले!... अब वे फिल्में बनाने लगे हैं. उनकी कंपनी विन फिल्म्स लौंच हो रही है उन की पहली फिल्म के साथ, नाम है सेकंड मैरिज डाट काम. नाम और आईडिया दोनों बुरे नहीं हैं. पूरी तफसील के लिए बस थोडा सा इंतज़ार. अभी ट्रेलर देखिये. विनोद मेहता ख़बरों की दुनिया में भी बने रहेंगे. लैंडमार्क न्यूज़ के साथ. उसकी लांचिंग 14 अगस्त को है.

फिलहाल आप ट्रेलर देखिये ArtCreative Design and Custom coding
&feature=relmfu">सेकंड मैरिज डाट कॉम