कभी उत्तर भारत में कांग्रेस की जान, शान और पहचान नारायण दत्त तिवारी अपनी खूबसूरती के दम पर एक ज़बरदस्त 'लेडी किलर' माने जाते रहे हैं. उन के बारे में जितने मुंह उतनी बातें भी हैं. लेकिन अब DNA कराने से मुकरने, भागने पे उनकी जो थुक्का फजीहत हो रही है वो देखने लायक है. आप भी देखिए...

नमाजी से पूछिये न पुजारी से पूछिये !
बारूद से न बम से कटारी से पूछिये !!
दंगों में मत बहाइये यूं अपने खून को
दो बूंद की कीमत तो तिवारी से पूछिये !!!!
अनिल चौबे
(के फेसबुक वाल से...फेसबुक से साभार साथ आये कमेंट्स के साथ)
नमाजी से पूछिये न पुजारी से पूछिये !
बारूद से न बम से कटारी से पूछिये !!
दंगों में मत बहाइये यूं अपने खून को
दो बूंद की कीमत तो तिवारी से पूछिये !!!!
अनिल चौबे
(के फेसबुक वाल से...फेसबुक से साभार साथ आये कमेंट्स के साथ)