Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

इंडियन एक्‍सप्रेस के संपादकीय विभाग में कई फेरबदल


इंडियन एक्‍सप्रेस के संपादकीय विभाग में कई बदलाव किए गए हैं. मुंबई के स्‍थानीय संपादक वाईपी राजेश का तबादला दिल्‍ली कर दिया गया है. उन्‍हें प्रमोट करके एसोसिएट एडिटर बना दिया गया है. वे इंडियन एक्‍सप्रेस से 2008 से ही जुड़े हुए हैं. वाईपी राजेश की जगह डिप्‍टी एडिटर पी वैद्यनाथन को प्रमोट करके मुंबई का स्‍थानीय संपादक की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. पी वैद्यनाथन इसके पहले दिल्ली में फाइनेंसियल एक्सप्रेस के स्थानीय संपादक थे तथा इंडियन एक्सप्रेस में नेशनल बिजनेस एडिटर भी रह चुके हैं.
फाइनेंसियल एक्सप्रेस के एक्‍जीक्‍यूटिव एडिटर (न्यूज) सुभोमोय भट्टाचार्य को अब इंडियन एक्‍सप्रेस में डिप्टी एडिटर की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. वे बिजनेस ब्‍यूरो के हेड होंगे. फाइनेंसियल एक्सप्रेस के ओपेनयिन एडिटर सुनील जैन अब असिस्टेंट मैनेजिंग एडिटर ओपिनियन एंड पॉलिसी बनाया गया है. मुंबई में फाइनेंसियल एक्सप्रेस की स्‍थानीय संपादक शोभना सुब्रमण्यम का तबादला दिल्‍ली कर दिया गया है. इन्‍हें असिस्‍टेंट एडिटर न्‍यूज बनाया गया है.
Sabhar- B4M