अब वोडाफोन आईपीएल प्रचार मैसेज में गफलत की बात स्वीकार कर रहा है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि वोडाफोन ने आईपीएल प्रचार योजना में इस गलती की पहचान शुक्रवार देर रात कर ली थी। “गलती हमारी तरफ से यह थी कि हमने सोचा कि केकेआर और सीएसके फाइनल में खेल रहे हैं।” वोडाफोन के प्रवक्ता ने कहा कि बाद में इस गलती में सुधार कर लिया गया था। कंपनी ने साथ ही कहा कि यह घटना केवल हैदराबाद में हुई थी और किसी अन्य शहर से इसका कोई लेना-देना नहीं है।
आईपीएल और कोलकाता नाइट राइडर्स की वेबसाइट पर भी गड़बड़ी का शक है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक फेसबुक पर किसी ने नाइट राइडर्स की अधिकारिक वेबसाइट के पेज को पोस्ट किया, जिसमें ये कहा गया था कि चार दिन बाद कोलकाता और चेन्नई का मुकाबला होने वाला है। गौर करने वाली बात ये है कि स्क्रीन के पेज में जो वक्त दिखाया गया था वो चार दिन सात घंटे 41 मिनट पहले का था और तब तक एलिमिनेटर और दूसरा क्वालीफायर भी नहीं हुए थे। ऐसा ही एक पोस्ट 23 मई को आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर था, जिसमें कहा गया था कि अगले मैच में दो दिन 10 घंटे बाकी हैं और ये मुकाबला दिल्ली और चेन्नई में होगा। सवाल ये उठता है कि पहले ये कैसे बता दिया गया कि मुकाबला दिल्ली और चेन्नई में होगा, जबकि चेन्नई और मुंबई का मुकाबला हुआ भी नहीं था।
Sabhar- Mediadarbar.com