भड़ास 4 मीडिया डाट काम चलते चलते 4 साल हो चुके है इसका असर लोगो में दिखाई देने लगा है भड़ास के पाठक ने लिखा है की भड़ास ४ मीडिया बिना पढ़े नीद नहीं आती है मै भाई आपकी बात सहमत हु | सच यह है मुझे भी भड़ास ४ मीडिया की लत लग गयी है लत छुडाये नहीं छूटने वाली है | भड़ास के पीछे यशवंत सिंह का बड़ा योगदान है चाहे कैसे भी करके भड़ास ४ मीडिया को मीडिया को अपनी जगह दिलवाई है |
मै भड़ास से इस कदर प्रेरित हुआ की मैंने खुद ही भड़ास बुक डाट .कॉम शुरू कर दिया | मीडिया में सबसे ज्यादा प्रेरित तरुण तेजपाल और यशवंत सिंह ने किया है | अगर यह लोग मीडिया में नहीं होते तो मेरी मीडिया में पहचान नहीं होती | कही न कही यह दोनों लोग मेरे मीडिया करियर के लिए जिम्मेदार है |
भड़ास ४ मीडिया के कंटेंट बहुत अच्छे है जो दूसरी न्यूज़ साईट से अलग है इसलिए भड़ास ४ मीडिया ने सभी न्यूज़ साईट को पीछे छोड़ दिया | हर सफल आदमी के पीछे एक महिला का हाथ होता है मुझे ऐसा लगता है भड़ास ४ मीडिया की सफलता के पीछे यशवंत सिंह की धर्म पत्नी - का हाथ हैजो उनके सुख दुःख में बराबर की भागीदार रही है
सुशील गंगवार
भड़ास बुक डाट .कॉम
मीडिया दलाल डाट .कॉम
साक्षात्कार डाट .कॉम