Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

एक और पत्रकार पर क्‍यों फट पड़ी ममता बनर्जी?


कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज एक बार फिर अपना आपा खो बैठीं जब एक संवाददाता ने उन्हें बताया कि मजदूर संघों की हड़ताल का राज्य में आंशिक प्रभाव पड़ा है। ममता ने अपना आपा खो दिया और कहा, 'आप किस मीडिया समूह से हैं? आप किसी खास मीडिया समूह से हैं, इसलिये आप इस तरह के सवाल पूछ रहे हैं। कृपया जाकर उन बाजारों को देखिए।'
संवाददाता ने ममता से कहा था कि दुकानें एवं बाजार बंद थे और अधिकांश बसें एवं टैक्सी सड़कों से नदारद थे। संवाददाता के जिरह करने पर मुख्यमंत्री ने कहा, 'क्या आप यहां अपने दल का विचार बताने आये हैं? आप अपनी सीमा लांघ रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'आप अपने अखबार की नीतियों के अनुसार अपने विचार रख सकते हैं। यह आपका व्यवसाय है।'
उन्होंने कहा, 'सीपीएम के चैनलों के कई लोग यहां आते हैं। लेकिन मैंने कभी उन्हें गर्दन पकड़ कर धकियाने को नहीं कहा।' हाल ही में ममता ने माटी उत्सव के दौरान एक फोटोग्राफर को थप्पड़ मारने की चेतावनी दी थी। (एजेंसी)