इंदौर। वरिष्ठ पत्रकार विनय लाखे का सोमवार को यहां निधन हो गया। वे करीब
75 वर्ष के थे और लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। सूत्रों ने बताया कि लाखे
ने वेंकटेश नगर स्थित अपने घर में आखिरी सांस ली। उनके परिवार में पत्नी और
पुत्र हैं।
लाखे को शहर के निर्भीक संवाददाताओं में गिना जाता था। उन्होंने अलग-अलग अखबारों के लिए लम्बे वक्त तक धारदार रिपोर्टिंग की। लाखे का पंचकुइयां मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पत्रकारों के अलावा समाज के अलग-अलग तबकों के प्रतिष्ठित लोग मौजूद थे। (भाषा)
लाखे को शहर के निर्भीक संवाददाताओं में गिना जाता था। उन्होंने अलग-अलग अखबारों के लिए लम्बे वक्त तक धारदार रिपोर्टिंग की। लाखे का पंचकुइयां मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पत्रकारों के अलावा समाज के अलग-अलग तबकों के प्रतिष्ठित लोग मौजूद थे। (भाषा)