नई दिल्ली।। योजना आयोग के गरीबी के नए आंकड़ों के बचाव में कांग्रेस नेताओं के एक से एक बेतुके बयान सामने आ रहे हैं। उनके मुताबिक मुंबई में 12 और दिल्ली में 5 रुपए में पेट भरकर खाना खाया जा सकता है। कांग्रेस प्रवक्ता राज बब्बर ने बुधवार को कहा कि मुंबई में 12 रुपये में भरपेट भोजन किया जा सकता है, तो गुरुवार को कांग्रेस नेता रशीद मसूद ने दावा कर डाला कि दिल्ली में भी 5 रुपये में भरपेट खाना मिल जाता है। मसूद ने कहा, 'मुंबई का तो मुझे पता नहीं, लेकिन दिल्ली में जामा मस्जिद के नजदीक पांच रुपये में पेट भरकर खाना मिल जाता है।'
गौरतलब है कि योजना आयोग ने एक्सपर्ट कमिटी के सुझाए मापदंडों के आधार पर गरीबी का नया पैमाना तय किया है। इसके तहत अब गांवों में प्रति व्यक्ति 26 की जगह 27.2 और शहरों में 32 की जगह 33.3 रुपये से ज्यादा खर्च करनेवाले गरीब नहीं कहलाएंगे।
इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता राज बब्बर ने कहा था कि आज भी मुंबई में पूरा भोजन 12 रुपये में करना संभव है। बीजेपी ने बब्बर के इस बयान को हास्यास्पद करार दिया था। बब्बर ने एआईसीसी ब्रीफिंग में सवालों के जवाब में यह बात समझाने की कोशिश करते हुए कही कि कीमतों में इजाफे के बावजूद गरीबी घटी है। राज बब्बर से यह पूछा गया था कि कैसे कोई गरीब 28 रुपये या 32 रुपये के प्रति दिन खर्च पर दो वक्त का खाना खा सकता है।
नवभारतटाइम्स.कॉम
गौरतलब है कि योजना आयोग ने एक्सपर्ट कमिटी के सुझाए मापदंडों के आधार पर गरीबी का नया पैमाना तय किया है। इसके तहत अब गांवों में प्रति व्यक्ति 26 की जगह 27.2 और शहरों में 32 की जगह 33.3 रुपये से ज्यादा खर्च करनेवाले गरीब नहीं कहलाएंगे।
इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता राज बब्बर ने कहा था कि आज भी मुंबई में पूरा भोजन 12 रुपये में करना संभव है। बीजेपी ने बब्बर के इस बयान को हास्यास्पद करार दिया था। बब्बर ने एआईसीसी ब्रीफिंग में सवालों के जवाब में यह बात समझाने की कोशिश करते हुए कही कि कीमतों में इजाफे के बावजूद गरीबी घटी है। राज बब्बर से यह पूछा गया था कि कैसे कोई गरीब 28 रुपये या 32 रुपये के प्रति दिन खर्च पर दो वक्त का खाना खा सकता है।
नवभारतटाइम्स.कॉम