दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले क्राइम शो 'आंखों देखी' की संचालिका नलिनी सिंह की नेपाल वन टेलीविजनके काठमांडू ब्यूरो चीफ सुन्दर सिंह विधुरी को नेपाल प्रहरी ने नेपाल वन चैनल में कार्यरत एक महिला पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में गिरफ्तार किया है। नलिनी सिंह बाराखम्भा रोड, दिल्ली से नेपाल वन टेलीविजन का प्रसारण करती हैं।
आरोप लगानेवाली रेणुका कंडेल के प्रेस वक्तव्य के मुख्य अंश
मैं चार वर्ष से नेपाल वन टेलीविजन में बतौर भोजपुरी कार्यक्रम संचालक कार्यरत थी। मैंने जब ज्वाइन किया तो कुँवारी थी। संस्था के भारत स्थित हेड अफिस से नेपाल चीफ के रूप में सुन्दर सिंह विधुरी को भेजा गया था। सुंदर मुझे फेसबुक से डबल मिनिंग वाला भद्दा मैसेज भेजते थे। मैं अकेली ही काठमाण्डू में रहती थी। वो मेरे रुम में आता था। पास आकर बैठना चाहता था और अश्लील हरकतेँ करना चाहता था। कभी दिल्ली स्थित नेपाल वन में परिचर रह चुका सुन्दर काठमांडो स्टुडियो में शूटिंग के दौरान अभद्र मजाक करता था। परोक्ष रूप से बुलाता था। मैंने सुन्दर सिंह को बारबार चेतावनी भी दी। सामान्य साक्षर सुन्दर विधुरी को प्रशासन और टेलीविजन के विषय में भी कुछ नहीं आता था। टेलीविजन से निकाले जाने के डर से मैं कुछ भी नहीं बोलती थी। जब मैं शादीशुदा हो गई तबसे सुन्दर सिंह ने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। मुझे प्रोग्राम से निकालने की योजना बनाया। जब मैंने विरोध किया तो सुन्दर सिंह विधुरी और कैमरापर्सन विराज श्रेष्ठ ने मुझे गालियां देते हुए हाथापाई करने लगे। सुन्दर सिंह को काठमाण्डू के सुन्धारा क्षेत्र से वेश्यावृत्ति के आरोप मे प्रहरी ने गिरफ्तार भी किया था। सुन्दर सिंह और विराज श्रेष्ठ पर सेक्सुअल ह्रेसमेन्ट, मानसिक प्रताड़ना और हाथापाई करने का आरोप मैं लगाती हूं और प्रहरी प्रशासन से कार्रवाई की मांग करती हूं।
काठमांडू से अर्चना की रिपोर्ट.
Sabhar- Bhadas4media.com