Uday Prakash : मुंबई में 'शक्ति मिल' के खंडहर में एक फोटो जर्नलिस्ट के साथ हुए बलात्कार के पांचो अपराधी चौबीस घंटे के भीतर गिरफ़्तार हो गये . पुलिस ने काबिले तारीफ़ सक्रियता दिखाई. लेकिन आसाराम के खिलाफ़ एफ आई आर दर्ज होने के चार दिन बाद भी पुलिस कुछ नहीं कर पाई. यह एक बुनियादी सवाल है.
आज 'टाइम्स नाउ' में अर्नब गोस्वामी ने आसाराम की हिफाज़त में खड़े भाजपा और कांग्रेस समेत पूरी क़ानून-व्यवस्था पर ज़ोरदार बहस की . और हमारे पुराने दोस्त और देश के जाने-माने कार्टूनिस्ट सुधीर तैलंग तो जैसे हम सबके दिल और दिमाग की बातें बोल रहे थे. आज मध्य प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े ताकतवर नेता और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का असली चेहरा सामने आया .
जाने माने साहित्यकार उदय प्रकाश के फेसबुक वॉल से