आजतक पहुँचा हमले की जगह, प्रायोजक : केश किंग
आजतक देशभक्त चैनल है. भारत – पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर जब भी तनाव होता है तो चीते की फुर्ती से इनके रिपोर्टर दोनों देशों की सीमारेखा तक पहुँच जाते हैं और ताबड़तोड़ ख़बरों की बमबारी करने लग जाते हैं.
आजतक देशभक्त चैनल है. भारत – पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर जब भी तनाव होता है तो चीते की फुर्ती से इनके रिपोर्टर दोनों देशों की सीमारेखा तक पहुँच जाते हैं और ताबड़तोड़ ख़बरों की बमबारी करने लग जाते हैं.
पाकिस्तानी सेना के हमले में भारतीय सेना के कई जवान शहीद हुए तो आजतक फिर हरकत में आ गया. हमेशा की तरह बॉर्डर पर पहुँच गया और टिकर पर लिखा आने लगा – “हमले की जगह पहुँचा आजतक.”
लेकिन ये क्या एक तरफ आजतक की देशभक्ति चल रही थी तो दूसरी तरफ केश किंग तेल का विज्ञापन, जो एक चौथाई स्क्रीन को घेरे हुई थी. यानी देश भक्ति का तेल – किंग केश तेल. बिना विज्ञापन के देशभक्ति भी नहीं. जय हो !
तस्वीर में आप भी देखिए आजतक के राष्ट्रभक्ति की तेल मालिश :