गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के गौंडिया जिले के देवरी गांव के पास एक स्वतंत्र पत्रकार समेत दो लोगों को नक्सलियों के साथ कथित संबंधों के लिए गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान उत्तराखंड के ऋषिकेश के रहने वाले प्रशांत राही उर्फ एबी सांगलीकर (50) और छत्तीसगढ़ के कांकेड़ जिले के बेलोरा के रहने वाले प्रसाद उर्फ विकास तिर्की के रूप में की गयी है। बताया जा रहा है कि राही स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर काम कर रहे थे और इससे पहले उन्होंने उत्तराखंड में काम किया था। (भाषा)