बयानबाजी से बाज नही आ रही भोजपुरी अकादमी बिहार
बिहार भोजपुरी अकादमी कई महीनों से चर्चा मे बनी हुई है, पिछले दिनों अकादमी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. रविकांत दुबे द्वारा गैर-क़ानूनी रूप से अवार्ड देने व लोकगायिका मालनी अवस्थी को भोजपुरी का अंतरराष्टीय ब्रांड अम्बेसडर बनाये जाने को लेकर चर्चा मे थी, वही अब अकादमी के नये अध्यक्ष व जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रदेश महासचिव डॉ. चंद्रभूषण राय ने समकालीन तापमान पत्रिका (बिहार) के पत्रकार नरेन्द्र सिंह को अक्टूबर अंक मे बयान दिया है की भोजपुरी भाषा और भोजपुरिया समाज के विकास के लिए भोजपुरी अकादमी अपने दायरे मे रहकर काम करेगी, मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने उन्हें जो जिमेवारी सौपी है उसका वह समन्वक निर्वहन करेंगे. भोजपुरी अकादमी को राजनीतिक दफ्तर नही बनने देंगे. डॉ. चंद्रभूषण राय खुद एक राजनीतिक व्यक्ति है और अकादमी को राजनीतिक दफ्तर नही बनने देंगे का बयान दे रहे है ? आप खुद सोच सकते है क्या चल रहा हो और आगे क्या होने वाला है ! (भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की आवाज)
Sabhar --- Madhup - Facebook wall