मुंबई : पत्रकार जेडे मर्डर की हत्या में कथित अभियुक्त पत्रकार जिग्ना वोरा की उस याचिका को मकोका कोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया है जिसमें वोरा ने इस केस से अपने आपको डिस्चार्ज करने की मांग की थी। फिलहाल जिग्ना वोरा जमानत पर बाहर हैं। वे भी मंगलवार को महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ आर्गनाइज्ड क्राईम एक्ट (मकोका) कोर्ट में इस अर्जी की सुनवाई के समय मौजूद थी।
मकोका को काफी कठोर कानून माना जाता है। अब इस मामले की सुनवाई 21 अक्टूबर को होगी। मकोका कोर्ट ने जब पिछली बार जिग्ना वोरा को बेल दी थी तो इसका आधार वोरा को अपनी छोटे से बच्चे की देखभाल करना था। वे सिंगल पैरंट हैं। इस मामले में चार्जशीट पहले ही दायर हो चुकी है। (नभाटा)