Atul Agrawaal : 'समाचार प्लस' के बाद अब 'भास्कर न्यूज़' है मेरा पड़ाव. जैसे ही मैनें फेसबुक पर अपडेट किया, संबंधित लोगों ने अपनी-अपनी तरह से प्रतिक्रियाएं देना शुरू किया. कई सारे फोन कॉल्स और टेक्स्ट मैसेज ऐसे भी आए जिसमें 'समाचार प्लस' की बुराई करके अपने नंबर बढ़ाने का खेल खेला गया.
फोन करने वालों को तो मैनें 'हिन्दी' में समझा दिया कि 'समाचार प्लस' मेरे घर-परिवार जैसा है और श्री उमेश कुमार बड़े भाई हैं लेकिन जो लोग लगातार मोबाइल एवं फेसबुक पर 'ऐसे-वैसे' मैसेज करके मेरा दिमाग खा रहे हैं वो ऐसा करना तुरंत बंद कर दें अन्यथा उनके नाम और नंबर मैं फेसबुक पर अपलोड कर दूंगा. मैं पुनश्च स्पष्ट कर दूं कि 'समाचार प्लस' मेरा अपना चैनल है. इससे मेरी तमाम भावनाएं जुड़ी हुई हैं और उन्हें आहत करने का अधिकार किसी को नहीं है. किसी को भी नहीं.
अतुल अग्रवाल के फेसबुक वाल से