Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

आज की दिल्ली ग्रुप उन फ्रेशर मॉडल्स को भी आमंत्रित करता है


इंटरनेशल फैशन शो के जरिए आज की दिल्ली ग्रुप उन फ्रेशर मॉडल्स को भी आमंत्रित करता है जो मोडलिंग में अपना करियर बनाना चाहते है और जिन्हें शुरुआत के लिए उचित मंच नहीं मिल रहा है। और मै स्पष्ट कहना चाहता हू कि जो मॉडल्स अपने आप को बहुत बडा, पुराना और स्थापित मानते है वो एप्लाई न करें, क्योंकि जीवन का हर पर सीखने की नई शुरुआत होता है.. 11 जनवरी का हमारा शो भी उस सभी मोडल्स का स्वागत करता है जो डाउन टू अर्थ हों, प्रमोशन चाहते हों.. मिलजुल कर शो को बेहतरीन बनाने के लिए काम करें। क्योकि शो की सफलता केवल आयोजक की नहीं इसमें भाग लेने वालों की भी सफलता होदी है।
ऐसे मेल फीमेल व किडस मो़डल्स अपना फोलियो या फोटो के साथ अपनी डिटेल व कंटेक्ट नंबर मेल करें - modelling.aajkidelhi@gmail.com
एंट्री फीस या अन्य किसी भी जानकारी के लिए सुबह 8 बजे से शाम सात बजे तक फोन करें 09212005042