Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

मैग्जीन आज की दिल्ली, निरंतर प्रगति के पथ पर


आपकी अपनी नेशनल मंथली मैग्जीन आज की दिल्ली, निरंतर प्रगति के पथ पर बढती हुई लोकप्रियता के नए मुकाम छू रही है। निरतंर छोटे बडे कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। मकसद केवल मैग्गीन का प्रमोशन रहा है। एक दिसंबर 2013 रविवार की शाम भी दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक कार्यक्रम का आयोजन मैग्जीन की तरफ से आयोजित किया गया। जिसमें दिल्ली सरकार के मंत्री राज कुमार चौहान, समाजसेवी आनंद चौधरी के साथ बालीवुड सिंगर अमन त्रिखा (जिनके गाने फिल्म सन ओफ सरदार का टाइटल ट्रेक, पों पों पों पों वाला गाना, हुक्काबार, गो गो गोविंदा सोंग, इलेक्शन कमीशन का नया गाना, कांग्रेस का चुनावी गीत अब तो यारो नहीं रुकेगी मेरी दिल्ली) काफी हिट रहे हैं। इनके साथ जूनियर अमिताभ अमित यादव जी, बालीवुड एक्टर शिवा कुमार जी, जिन्होंने करीब 33 फिल्में और 40 से ज्यादा टीवी व प्रिंट विज्ञापन किए है.. और उनके साथ डिजाइनर प्रतीक त्रिखा, पत्रकार वी के शर्मा भी थे। कार्यक्रम के संयोजक आज की दिल्ली मैग्जीन के संपादक योगराज शर्मा थे। इस दौरान अमन त्रिखा और अमित यादव को आज की दिल्ली अवार्डस भी प्रदान किए गए, जो 23 नवंबर के हमारे शो में नहीं पहुंच पाए थे। बाकि वचे हुए अवार्डस भी सम्मानित अतिथियों को दिए जाएंगे।