Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

अगर लोग कोम्प्रोमाईज़ करना बंद कर दे तो बॉलीवुड से कोम्प्रोमाईज़ ख़तम हो जायेगा। . ऐश्वर्य अरोरा




आप कुछ अपने बारे में बताये। . 

मेरी बॉलीवुड में एंट्री बचपन में हुई ,क्यों कि मेरे पापा हिंदी फिल्मो में थे उनका अपना प्रोडक्शन हाउस था। . इस लिए बचपन से ही टीवी और फ़िल्म करने लगी। आज जो कुछ भी वो अपने माँ और डैड वजह से हु।

अभी आप कौन कौन सी मूवी कर रही है। . 

अभी मै जो फ़िल्म कर रही हु उसमे से एक भोजपुरी फ़िल्म दम है तो आजा बिहार है। . इसके साथ साथ मै सावधान इंडिया  लाइफ ओके का क्राइम शो कर रही हु 

क्या बॉलीवुड में आने के लिए ट्रैनिंग कि जरुरत है। 

हां अगर कोई फिल्मो में आने से पहले ट्रैनिंग लेता है तो अच्छा है ट्रैनिंग स्कूल पोलिश करते है।  वैसे तो एक्टिंग भगवान् का दिया हुआ गिफ्ट है।

क्या बॉलीवुड में कोम्प्रोमाईज़ होता है 

हां होता है। . बहुत सारे लोग कोम्प्रोमाईज़ की खिचड़ी पकाते है।  अगर लोग कोम्प्रोमाईज़ करना बंद कर दे तो बॉलीवुड से कोम्प्रोमाईज़ ख़तम हो जायेगा। .

एडिटर - सुशील गंगवार