दिल्ली : वरिष्ठ पत्रकार एम.जे. अकबर को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है. भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने यह घोषणा की. एमजे अकबर 1989 से 1991 के बीच बिहार के किशनगंज से कांग्रेस के सांसद थे. 1989 के लोकसभा चुनावों से पहले वह कांग्रेस के प्रवक्ता भी रहे चुके हैं.
अपने ताजा एसाइनमेंट के बारे में एमजे अकबर का कहना है- मैं राजनीति में नीति के लिए वापस आया हूं. देश के सामने जो संकट है, वह सभी को पता है. यह एक मौका है कि हम अपने देश के लिए थोड़ा कुछ भी जो कर सकते हैं, करें.
Sabhar- bhadas4media.com