जनसरोकारी पत्रकारिता करते हुए समाचार प्लस चैनल ने करोड़ों लोगो के दिलों को छुआ है। कभी किसी अबला की आवाज़ बुलंद करना, तो कभी देश के लिए पकिस्तान में काम करने वाले खुफिया एजेंट की मदद के लिए आवाज उठाने वाले इस चैनल को कभी टीईटी के आंदोलनकारियों ने, तो कभी सपा विधायक की गुड़ाई के विरोध में खड़े डॉक्टरों ने अपना प्रवक्ता माना और अभूतपूर्व प्यार और सम्मान दिया। ऐसे ही प्रदेश सरकार में काफी दिनों से लंबित पड़ी अपनी मांगो को ले कर जब उत्तर प्रदेश सयुंक्त राज्य कर्मचारी संघ ने आंदोलन शुरू किया तो उनके सबसे करीब था, सिर्फ और सिर्फ समाचार प्लस। दिन-रात आंदोलन कर रहे कर्मचारियो के हक़ की लड़ाई लड़ने वाले इस चैनल को मांगे पूरे होने के बाद सयुंक्त राज्य कर्मचारी संघ ने दिल से धन्यवाद दिया।
संघ ने एक मीडिया सम्मान समारोह का आयोजन कर चैनल के लिए रिपोर्टिंग करने वाली टीम के अमितेश श्रीवास्तव और विशाल वर्मा को सम्मानित किया।
Sabhar- Bhadas4media.com