देश में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बहुत कम ऐसे पत्रकार है जिन्हे प्रिंट मीडिया में भी उतनी ही महारथ हासिल हो . एन के सिंह जी भी उनमे से एक है .पिछले कई सालों से वो ब्रॉड कास्ट एडिटर एसोसिएशन के सचिव है .मैं उनकी योग्यता का कायल हूँ . समझ नहीं आता कितना पढ़ते है वो . किसी भी विषय पर बात करो उन्हें उसकी जानकारी होती है . देश के सभी बड़े चैनल पर जब वो पैनल में वोलते है तो समझ आ जाता है उनसे ज्यादा योग्यता शायद ही किसी में हो . मैं सौभाग्यशाली हूँ कि वो मुझे अपने परिवार का हिस्सा समझते है . मेरे बड़े भाई समान है . मैंने उनसे रविवार को अनुरोध किया कि मेरे अखबार में भी कुछ लिख दिया कीजिए उन्होंने चौबीस घंटे के भीतर ही लेख भेज दिया जिसको हम अगले अंक में छाप रहे है . ऐसे लोगो का प्यार हौसला बढ़ाता है .
Sanjay sharma fabook wall...