Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

चित्रगुप्त आर्ट्स प्रस्तुत भोजपुरी अल्ल्बम ये सैंया देवघर घुमा दी



चित्रगुप्त आर्ट्स प्रस्तुत भोजपुरी अल्ल्बम ये सैंया देवघर घुमा दी का हाल ही मे शूटिंग समाप्त किया गया है. अगले महीने से पवन महीना सावन शुरू होने जा रहा है. झारखण्ड स्थित देवघर मे शिव भक्तों का मेला लगने वाला है. शिव भक्त बाबा बैजनाथ की पूजा अर्चना करेंगे. यह महीने भर का पर्व है.चित्रगुप्त आर्ट्स के तरफ से शिव भक्तो को ये भेंट है. इस अल्ल्बम मे आवज कुमार आनंद और स्वेता वर्मा ने दिया है. कुमार आनंद एक उभरते हुए गायक है. गीतकार कुमार सोना और संगीत सावन-आनंद का है. जल्द ही यह अल्ल्बम मार्किट मे आने वाला है. साथ ही इसके सभी गाने आप मोबाइल और यूटूब पर भी देख सुन सकते है. बोला बम का नारा है बाबा ही सहारा है हर हर महादेव