प्रधान संपादक के क्रोध का असर देखिए... घबराए संपादक ने बचने के लिए इस्तीफा देना ही बेहतर समझा... मामला नईदुनिया के उज्जैन संस्कारण का ... नईदुनिया के चीफ एडिटर श्रवण गर्ग का मंथली रिव्यू काफी कुख्यात है क्योंकि इसमें केवल जलालत-मलामत ही होती है... पूरे वक्त अपने भास्कर के कथित किस्से, किसे कब नौकरी के लिए मोहताज किया, किसकी कैसे बारह बजाई... आदि आदि।
गत दिनों जब उज्जैन के संपादक मुकेश तिवारी को पता चला कि रिव्यू होना है तो उन्होंने तत्काल अपना इस्तीफा मेल कर दिया। रिव्यू के लिए प्रधान संपादक इंतजार करते रहे। बाद में मुकेश तिवारी से संपर्क करने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन बंद ही मिला। नाराज गर्ग ने तत्काल नीमच जिले के रिव्यू की घोषणा कर डाली।
Sabhar- Bhadas4media.com