Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

आज तक के साथ दीपिका शर्मा ने शुरू की नई पारी


देश के नंबर बन चैनल ‘आज तक’ की वेबसाइट संभालने वाली टीम को अब एक नया साथी और मिल गया है। देश के नंबर वन अखबार दैनिक जागरण की वेबसाइट में काम कर चुकी दीपिका शर्मा ने अब यहां जॉइन किया है। दीपिका जागरणडॉटकॉम में एंटरटेनमेंट सेक्शन देखा करती थीं।

जागरण से पहले दीपिका आधी आबादी(वेबसाइट) और नई दुनिया के साथ भी काम कर चुकी हैं। दिल्ली के खालसा स्कूल से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में बीए(ऑनर्स) कर चुकी दीपिका ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में दैनिक हिन्दुस्तान, पंजाब केसरी, सुरलोक समाचार और चैनल आज तक में भी काम किया है। 

साभार - समाचार ४ मीडिया