राजदीप सरदेसाई के बाद अब बरखा दत्त को लेकर भी मीडिया में अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं। खबर है कि बरखा दत्त ने एनडीटीवी में अपनी लंबी पारी को खत्म करते हुए सीएनएन-आईबीएन जॉइन कर लिया है। बताया जा रहा है कि वह यहां एडिटर-इन-चीफ के रूप में अपना कार्यभार संभालेंगी।
इस खबर को सहारा समय ने अपनी अंग्रेजी वेवासाइट पर पब्लिश किया है, जिसमें बताया गया है कि वह राजदीप सरदेसाई की जगह लेंगी।
हालांकि सहारा की साइट पर इस तरह की खबरे चलने के बाद ही बरखा दत्त ने ट्वीट कर इस तरह की अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने अपनी ट्वीट में कहा है कि “सहारा की साइट पर चली यह खबर पूरी तरह से काल्पनिक है। उन्होंने इस संदर्भ में मुझसे बात नहीं की है। उन्होंने कहा कि यदि कभी भी ऐसी खबर मेरी तरफ से होगी तो निश्चित रूप से आप मुझसे ही सुनेंगे”।
अंग्रीजी में लिखी गई बरखा दत्त की ट्वीट कुछ इस प्रकार है ( Sahara story entirely speculative; they've not spoken to me.If there's ever any news at my end, you will hear it from me :-)
Sabhar- Samachar4media.com