बहुचर्चित फिल्म पंडित जी बताई ना बियाह कब होई -२ जो रवि किशन के होम प्रोडक्शन में बनने जा रही है .इस फिल्म में रवि किशन हीरोइन की रूप में एक नए चेहरे की तलाश कर रहे है .जी हाँ दोस्तों हमेशा अपने काम में परफेक्ट रहने वाले रवि जी चाहते है की उनके प्रोडक्शन में बनने वाली इस फिल्म में कोई नयी अभिनेत्री को वह लांच करे और वह अभिनेत्री ऐसी हो जो ख़ूबसूरत तो हो पर इसके साथ ही साथ उसमे कला के प्रति समर्पण की भावना हो जो अपने काम के प्रति सजग हो .और ऐसी अभिनेत्री चाहे वो एकदम नयी है पर अपने काम को पूरी निष्ठा और सच्चाई के साथ करे.
रवि किशन अपनी होम प्रोडक्शन की इस फिल्म को लेकर काफी उत्त्साहित है और वे चाहते है की वे इस फिल्म को बहुत अच्छी तरह से बनाये ताकि उनके दर्शक उनकी इस फिल्म को बेहद पसंद करे.'पंडित जी बताई ना बियाह कब होई २' का हाल ही में बड़े ही धूम धाम से मुहूर्त किया गया और अब बहुत जल्द इस फिल्म की शूटिंग सुरु की जाएगी और आपको बता दे इस फिल्म में निर्माता के साथ -साथ रवि जी इस फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आएँगे .
Thanks with Regards,
SANJAY BHUSHAN PATIYALA