Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

प्रियंका पंडित की 'किश्मतवाला '





मुम्बई -१३ अकटूबर -२०१६-आज मुम्बई के अँधेरी वेस्ट,म्हाडा ,चार बंगला, स्थित सम्राट हॉल में भोजपुरी फिल्म 'किश्मतवाला ' का पूजा पाठ के साथ मुहूर्त किया गया .इस अवसर पर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने दिग्गज उपस्तिथ थे.जिनमे प्रियंका पंडित,निसार खान , अरुण सिंह,अमरीश सिंह ,दिनेश यादव ,अयाज़ खान ,तृप्ति राजपूत ,मनोज दिवेदी,करन पांडेय ,अलका झा ,दामोदर राव ,सनोज मिश्रा,अक्षत राज यादव,रिक्की गुप्ता,उमेश सिंह,उमेश यादव,विजय यादव,गुरु यादव,रूहानी शर्मा,अविनाश शाही,संजीत ,राहुल, संजय भूषण पटियाला शामिल है.. शुजय फिल्म्स क्रिएशन के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म में अभिनेता निसार खान और प्रियंका पंडित की जोड़ी एक साथ नजर आएगी . इस फिल्म के निर्माता निर्देशक है शुभम सिंह ,जो एक बेहतरीन कहानी पर फिल्म बनाने जा रहे है .इस फिल्म के मुख्य कलाकार निसार खान,प्रियंका पंडित और अयाज़ खान है और बाकि कलाकारों का चयन किया जा रहा है
अभिनेता निसार खान कई बेहतरीन भोजपुरी फिल्मो में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके है ,हाल ही में निसार ने एक हिंदी फिल्म की शूटिंग पूरी की है जिसका नाम है 'रिसोर्ट '.'किश्मतवाला ' इस फिल्म के गाने काफी बेहतरीन तरीके से बनाये जा रहे है जिसमे संगीत अक्षत राज यादव द्वारा दिए जाएंगे .