२७ फरवरी २०१७ मुम्बई : "जागो" कामिनी खन्ना जो कि ब्यूटी विथ एस्ट्रोलॉजी की फाउंडर है ने अपनी स्वर्गीय माताजी श्रीमती निर्मला देवी को मोनो एक्ट"जागो" समर्पित किया जो की न केवल एक सुप्रसिद्ध क्लासिकल सिंगर बल्कि मन से पवित्र आत्मा की एक मिशाल थी, कामिनी खन्ना ने कुशल अभिनय की प्रस्तुति करदर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। जिसमे गृहस्थ संत, सतगुरुदेव श्री देव प्रभाकर शास्त्री जी की असीम कृपा रही ।
इसमें कई बॉलीवुड एवं टीवी कलाकार ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई जिसमे गोविंदा, कीर्ति कुमार, रागिनी खन्ना, मुकेश छाबरा, आरती सिंह, विनय आनंद, चम्पक जैन,अनूप जलोटा, योगेश लखानी ,अलका याग्निक शामिल रहे। इस कार्यक्रम के प्रायोजित रहे मीति बग्गा ,मीडिया पार्टनर ९२.५ बिग एफ एम (रिलाएंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्कलिमिटेड) एवं ब्यूटी विथ एस्ट्रोलॉजी।
"जागो" एक लाइव, लाइट , साउंड , म्यूजिकल ,एवं मोटिवेशनल मोनो एक्ट था | जिसके द्वारा दर्शकों को उनके अंदर की ताकत एवं कमजोरियों से बहार निकलने एवंजीवन में निरंतर आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित किया गया। इस ड्रामा की खासियत यह रही की इसमें ऑडियो एवं विडियो विसुअल जो की एक्ट के बैकग्रॉउंड में उसकीशोभा बढ़ रहे थे | साथ ही दर्शकों की निगाहें भी लगातार मंच पर टिकी रहीं । कामिनी खन्ना, ब्यूटी विथ एस्ट्रोलॉजी, का यह मोनो एक्ट जुहू के हरे रमा हरे कृष्णा मंदिर,इस्कॉन, मुम्बई में आयोजित किया गया।
इस पूरे आयोजन में स्वर्गीय श्रीमती निर्मला देवी जी की जीवन की डॉक्यूमेंट्री को दिखाया गया । इस मोनो एक्ट के मुख्य बिंदू सकारात्मकता, ज्योतिष ,ध्यान, योगा,व्ययाम, भोजन का संतुलन, एवं प्रेरणा रहे ।