Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

संजय ब्रागटा और कुणाल जायसवाल की नई पारी

आजतक न्यूज चैनल से खबर है कि इनपुट और एसाइनमेंट पर सेकेंड मैने के रूप में काम देख रहे संजय ब्रागटा ने इस्तीफा दे दिया है. वह जी ग्रुप में जा रहे हैं जहां सिनर्जी हेड के बतौर काम करेंगे. संजय ब्रागटा सहारा समेत कई मीडिया हाउसों में वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं.
उधर, नोएडा से सूचना है कि कुणाल जायसवाल ने ईटीवी यूपी के साथ नई पारी की शुरुआत की है. कुणाल युवा और तेजतर्रार पत्रकार हैं. वे इंडिया न्यूज चैनल में वरिष्ठ पद पर कार्यरत थे. इसके पहले वह कई चैनलों में बतौर नोएडा रिपोर्टर अच्छा खासा काम कर चुके हैं.
Sabhar- Bhadas4media.com