जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड ने जगदीश चंद्रा को प्रमोट किया है। 3 फरवरी को 3 घंटे तक चली बोर्ड मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। Nomination & Remuneration Committee की सिफारिशों के आधार पर ही उन्हें कंपनी के रीजनल न्यूज चैनलों का एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया है।
उनकी नियुक्ति 3 फरवरी, 2017 से ही प्रभावी हो गई है, जोकि पांच साल तक प्रभावी रहेगी। जी मीडिया ने इसकी सूचना बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दे दी है।
पिछले महीने ही चंद्रा ने जी मीडिया रिजनल चैनलों के सीईओ के तौर पर जॉइन किया है। बता दें कि इस नेटवर्क के अंतर्गत 11 न्यूज चैनल्स आते हैं, जिनमें जी मरुधरा राजस्थान (Zee Marudhara Rajasthan), जी मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ (Zee Madhya Pradesh-Chhatisgarh), जी पुरवैया (बिहार-झारखंड) (Zee Purvaiya-Bihar-Jharkhand), जी उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड (इंडिया 24×7) (Zee Uttar Pradesh-Uttrakhand (India 24×7), जी सलाम (Zee Salam), 24 घंटा (24 Ghanta), ज़ी 24 तास (Zee 24 Taas) और जी पंजाब-हरियाणा-हिमाचल प्रदेश (Zee Punjab-Hariyana-Himachal Pradesh) शामिल हैं।
बता दें कि जगदीश चंद्रा इससे पहले ईटीवी न्यूज नेटवर्क के सीईओ के तौर पर कार्यरत थे, जहां उन्होंने आठ सालों तक काम किया। ईटीवी के रीजनल न्यूज नेटवर्क को घाटे से उबारने का श्रेय चंद्रा को ही दिया जाता है।
सालों से मीडिया की दुनिया में अच्छी पैठ रखने वाले जगदीश चंद्रा के शो में देश की कई दिग्गज शख्सियतें नजर आती रही है। उनका ‘द जेसी शो’ (The JC Show) आईबीएन7 (अब न्यूज18 इंडिया) और ईटीवी के सभी चैनलों पर प्रसारित होता था।
2008 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने से पहले जगदीश चंद्रा राजस्थान ब्यूरोक्रेसी में एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी थे, जिसके बाद वे ईटीवी मध्य प्रदेश और ईटीवी राजस्थान में शामिल हो गए। वे इसके संपादकीय अनुभाग के प्रमुख भी थे।
साभार- समाचार ४ मीडिया डॉट काम